हैडलाइन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने पवार परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की




बुलढाणा/मुंबई, 18 अगस्त 2025


महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि बुलढाणा के जलगांव-जामोद तालुका के अडोल बांध क्षेत्र में गाँव की सड़क की मांग को लेकर जलसमाधि आंदोलन के दौरान गौलखेड के युवक विनोद पवार की मृत्यु सरकारी उदासीनता का शिकार है।


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने आज गौलखेड में पवार परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उनके साथ महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामविजय बुरुंगले और स्वातिताई वाकेकर सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर अपने अधिकारों के लिए अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाते हुए एक किसान की जान चली जाए, यह हमारे लोकतंत्र को कलंकित करने वाला और सरकार व प्रशासन की असंवेदनशीलता का परिचायक है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद ज़िला मजिस्ट्रेट को पवार परिवार से मिलकर अपनी लापरवाही के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए थी और वे पश्चाताप भी दिखा रहे हैं।


लगातार संघर्ष के बाद भी किसानों और परियोजना पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है। किसी भी ज़िम्मेदार सरकार के लिए यह शर्मनाक है कि एक किसान को अपनी माँगों के लिए अपनी जान देनी पड़े। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को किसानों की पीड़ा और माँगों पर ध्यान देना चाहिए और तत्काल उचित कार्रवाई करते हुए पवार के परिवार को भरपूर मदद प्रदान करनी चाहिए।


Most Popular News of this Week