हैडलाइन

अधिक मुनाफे की लालच में 1 करोड़ 95 लाख रुपये की ठगी

अधिक मुनाफे की लालच में 1 करोड़ 95 लाख रुपये की ठगी

नवी मुंबई। सोशल मीडिया पर ठगबाजो ने अपना पैर पसारे रखे है. अनेको मामलो में साईबर ठगों ने नामी कंपनियों के नाम से भी ठगी की है. लेकिन शॉर्टकट के रास्ते पैसा कमाने की चाह रखने वाले नागरिको अब भी ठगी का शिकार हो रहे है. हालांकि वर्तमान में हो रही ठगी की घटनाओं में अधिकांश उचच शिक्षित लोग होने से पुलिस भी हैरान है. ऐसी ही एक ठगी खारघर के रहनेवाले एक व्यक्ति के साथ कि गई है. साइबर ठगबाजो ने ट्रेडिंग में निवेश करने पर अधिक मुनाफे का लालच दिखाकर 1 करोड़ 95 लाख रुपये ठग लिए. इस संबंध में नवी मुंबई साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

खारघर के रहनेवाले 50 वर्षीय मनोज भास्करन के व्हाट्सएप पर एक अंजान नंबर से लिंक आया था.इस दौरान जब उन्होंने क्लिक किये तो एक ग्रुप में जुड़ गए. वंहा ठगबाजो ने उन्हें संपर्क कर ट्रेडिंग करने पर अधिक मुनाफे का लालच दिखाए. इस दौरान इन ठगबाजो ने एक एप्लिकेशन भी डाउनलोड करवाएं. उस एप्पलीकेशन में निवेश और मुनाफा दिखाया जा रहा था. जिसके कारण वह बातो में आकर 1 करोड़ 94 लाख 93 हजार रुपये निवेश किये.लेकिन जब वह अपना पैसा निकालना चाहे तो ठगबाजो द्वारा और पैसो की मांग की गई.जिसके बाद उन्हें ठगी का पता चला।


Most Popular News of this Week