नवी मुंबई रिक्षा महासंघ का रजिस्ट्रेशन रद्द,
'रिक्शा यूनियन' के अध्यक्ष को हप्ता लेते पुलिस ने की थी गिरफ्तार
नवी मुंबई : आरटीओ अधिकारी से 2 लाख रुपये हप्ता मांगकर 20 हजार रुपये स्वीकारनेवाले नवी मुंबई रिक्षा महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष कासम मुलानी को पुलिस ने सितंबर 2024 में रंगेहाथ गिरफ्तार की थी. इसके बाद अब महाराष्ट्र सरकार की कामगार उप आयुक्त ठाणे कार्यालय कार्यलय द्वारा नवी मुंबई रिक्षा महासंघ का रजिस्ट्रेशन रद्द की है.गौरतलब है कि तलोजा के रहनेवाले कासम मुलानी ने आरटीओ के खिलाफ आरटीआई ना डालने एंव झूठी शिकायत ना देने के लिए आरटीओ अधिकारी से पैसो की मांग की थी.जिसके बाद नेरुल पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार की थी. इसके बाद महासंघ का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है.इसी में आरटीआई डालकर, उपोषण पर बैठकर एंव शिकायत का डर दिखाकर पैसो की मांग करनेवालो की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. जिसके कारण ऐसे लोगो पर लगाम लगाने की मांग नागरिको द्वारा की जा रही है।