अवैध तरीके से रह रहे 14 विदेशी गिरफ्तार,
घर मालिक पर भी मामला दर्ज,
92 हजार का विदेशी शराब जप्त
नवी मुंबई। तलोजा, खारघर के बाद अब मादक पदार्थ निरोधक दस्ते ने जूहूगांव में अवैध तरीके से रह रहे 14 विदेशियों पर कार्यवाई की है.इनके पास से पुलिस ने 92 हजार रुपये की शराब जप्त की है. इसके अलावा अवैध तरीके से रखनेवाले घर मालिक पर भी पुलिस ने मामला दर्ज की है।
मादक पदार्थ निरोधक दस्ते को जानकारी मिली थी की वाशी के जूहूगांव में कुछ विदेशी अवैध तरीके से रह रहे है इसके अलावा उनके पास भारी मात्रा में शराब है.जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को छापेमारी की.इस दौरान पुलिस को 91 हजार 940 रुपये का विदेशी शराब मिला.जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला इनके पासपोर्ट एंव वीसा समाप्त है. जिसके बाद पुलिस ने घर एग्रीमेंट के बारे पूछताछ की तो पता चला की घर मालिक ने ना तो पुलिस को इनके बारे में जानकारी दी है और ना ही एग्रीमेंट बनाये है. जिसके बाद पुलिस ने नाइजेरिया और युगांडा के रहनेवाले 14 लोगो समेत घर मालिक पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू की है।
वाशी पुलिस चुप, क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्यवाई
नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय की हद्द में आनेवाले वाशी पुलिस की हद्द में अवैध व्यबसाय जोरो पर है. इतना ही नही सार्वजनिक मैदानों समेत खुले में हुड़दंग मचाने वालो की अनेको शिकायत के बावजूद कार्यवाई ना होने पर क्राइम ब्रांच पुलिस को कार्यवाई करनी पड़ी. इसके बाद इतनी बड़ी संख्या में अवैध तरीके से रहनेवाले विदेशी पकड़े जाने से वाशी पुलिस के कार्यभार पर सवाल निर्माण हो रहा है।